राज्यपाल रमेश बैस सप्ताह बाद पहुंचे राजधानी, फिर झारखंड राजनिति गरमाया टिकी निगाहें राजभवन की ओर…..
रॉची डेस्क : झारखंड में सियासी असमंजस के बीच दिल्ली से राजधानी पहुंचे सभी की निगाहें राजभवन की ओर टिकी हुई है । आज गुरूवार को राजपाल रमेश बैस शाम को राजधानी पहुॅचे । राज्य में सियासी संकट के बीच राज्यपाल रमेश बैस 2 सितंबर को दिल्ली रवाना हो गये थे। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर राज्यपाल उस लिफाफे को कब खोलेंगे जिसमें चुनाव आयोग की तरफ से कुछ फैसला आया है। अब उनके लौटने से लोग इस बात का इंताजर कर रहे हैं कि अब राज्यपाल फैसला सार्वजनिक कर देंगे। दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता पर राज्यपाल ही फैसला सुनाने वाले हैं। यूपीए गठबंधन में शामिल विधयाक राज्यपाल से फैसला सुनाने का आग्रह कर रहे हैं। देख जाय तो हेमन्त सोरेन सरकार की सांसे रूकी हुई है । आखिर फैसला क्या होगी ……….
Advertisements
Advertisements