80 वर्षीय विधवा महिला को तेज
धारदार हथियार से की हत्या, मामले
की जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक,
कहा की हत्यारे की शीघ्र होगी
गिरफ्तारी….
सरायकेला (ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत रात शनिवार की सुबह खप्परसाई गांव में ह्रदय विदारक लोमहर्षक घटना घटित हुई है। जिसमें 80 वर्षीय विधवा महिला का शव मिलने से क्षेत्र में जंगल में लगे आग की तरह घटना फैल गई।
महिला का नाम बुधनी बोयपायी बताया जा रहा है। महिला की हत्या नुकीले धारदार हथियार से यह जाने की बातें सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी आनंद प्रकाश दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली, और घटनास्थल को पूरे बारीकी से देखा । पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया ।
पूरे मामले के विषय जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संवाददाता को बताया कि इस जघन्य अपराध है के लिए हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर उसे शीघ्र की सजा दिलाई जाएगी । वही एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला को ससुरालवालों ने लगभग 20 साल पूर्व ही घर से निकाल दिया था। वह अपने मायके में रह रही थी।
10 साल पूर्व उसके पति की भी मौत हो चुकी है। मायके में अपने भतीजे के साथ रह रही थी भतीजा की भी मौत हो चुकी है। भतीजे की विधवा बहू और उसके बच्चों के साथ यहां रह रही थी। बीती रात किसी ने नुकीले धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, जल्द ही इसका उद्भेदन किया जाएगा।