भाजपा लोकसभा प्रवास योजना के
कोर कमेटी सदस्यों की हुई
कामकाजी बैठक..
सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित परिसदन में भाजपा लोकसभा प्रवास योजना के कोर कमेटी सदस्यों की कामकाजी बैठक सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा संयोजक मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। श्री चौधरी ने बैठक में सबों का स्वागत करते हुऐ सरायकेला विधानसभा के वर्तमान सांगठनिक ढांचा एवं बूथ स्तर पर तैयारी की जानकारी दी।
बैठक सिंहभूम लोकसभा प्रभारी उदय सिंहदेव और संयोजक संजय पांडे की उपस्थिति में संपन्न हुई। लोकसभा प्रभारी उदय सिंहदेव ने बताया कि देश के 144 लोकसभा क्षेत्र मे लोकसभा प्रवास योजना चल रही हैं। इस योजना मे माध्यम से हम अपनी स्थिति की आकलन कर रहे हैं। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव कैसे जीते उस पर काम कर रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के निमित्त संयोजक बनाये जा रहें हैं। वे जनता के बीच जाकर जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी जनता को देंगे।
हमारा एक मात्र उद्देश्य है कि सिंहभूम लोकसभा जीते और पुनः नरेंद्र मोदी की केंद्र मे सरकार बने, ताकि सिंहभूम लोकसभा का चौमुखी विकास हो। बैठक में केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रभारियों के नामों की घोषणा की गई। मीनाक्षी पटनायक को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, कविता दास को जल जीवन मिशन, हरेकृष्ण प्रधान को प्रधानमंत्री सामजिक सुरक्षा योजनाओं एवं चामी मुर्मू को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लोकसभा संयोजक बनाया गया।
साथ ही बैठक में बूथ सशक्तिकरण और आगामी कार्यक्रमों के क्रियावायन पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में आदित्यपुर के महापौर बिनोद श्रीवास्तव, जिला के संगठन प्रभारी जे.बी तुविद, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, सरायकेला विधानसभा के प्रभारी अशोक सारंगी, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, गणेश माहली, रमेश हांसदा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, हरेकृष्ण प्रधान, राकेश मिश्रा, बी.एन सिंह, हर्ष रवानी, दिनेश यादव, देवेश महापत्रा, अभिजीत दत्ता, पंकज कुमार, मनोज तिवारी, कृष्णा प्रधान की उपस्तिथि रही। धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया।