Spread the love

सरायकेला- खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत का नलिनडीह टोला स्थित सड़क मार्ग। जो आजादी के करीब 75 वर्ष होने के बाद भी अपने बनने और संवरने की आस लगाए हुए हैं। वहीं सड़क मार्ग के नहीं बनने से सबसे अधिक प्रताड़ित हो रहे ग्रामीण अपने आने जाने के लिए प्रत्येक वर्ष श्रमदान कर उक्त सड़क मार्ग का निर्माण करते हैं। लेकिन एक बरसात ग्रामीणों के सारे दान के श्रम को फिर से दलदल सड़क में बदल देती है। आज उक्त गांव पहुंचते हुए हर अनजान चेहरों से ग्रामीणों की एक ही मांग और आशा होती है कि हुजूर हमें कुछ नहीं तो कम से कम सड़क जरूर बनवा दीजिए।
जी हां, यह पूरा मामला गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत विजय गांव के टोला नलिनडीह से विजय तक जाने वाले सड़क मार्ग का है। जिसे ग्रामीण सदस्य लोधो तीयू, शंभू मूदी, लुतू तियू, राकेश महतो, कार्तिक महतो, रूही महतो, राजेश महतो, मंगला महतो, जंईया तियू एवं लखन मेलगांडी प्रतिवर्ष आम ग्रामीणों के आवागमन के लिए श्रमदान कर उक्त सड़क मार्ग का निर्माण करते हैं। परंतु एक बरसात के बाद सड़क की स्थिति पुनः दयनीय हो जाती है। जिससे प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements