टाटानगर रेल खंड के गोविंदपुर और आसनबानी
हॉल्ट में यात्रीयों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा,
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा…..
जमशेदपुर DEEP : टाटानगर रेल खंड में स्तिथ गोविंदपुर हॉल्ट में यात्री सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इसके अलावा आसनबनी में भी यात्री सुविधाओं को देखते हुए ओवरब्रिज बनाया जायेगा. गोविंदपुर में प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा, जिसकी सारी बिंदुओं पर काम चल रहा है और डीपीआर तैयार किया गया है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा करने आये डीआरएम विजय कुमार साहू ने यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ सारी जानकारी हासिल की और यात्री सुविधाओं पर प्रकाश डाला. दूसरी ओर, गोविंदपुर हॉल्ट में निरीक्षण के दौरान छोटा गोविंदपुर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने भेंट की एवं उन्हें छोटा गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में आ रही अड़चनों से अवगत करवाया. साथ ही साथ ग्राम सभा में प्रस्तावित प्रस्ताव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. डीआरएम ने सभी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उसे जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर डॉ परितोष सिंह ने 1000 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा, जिसमें रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द कराने, प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज का पहुंच पथ की चौड़ाई 20 फीट से बढ़ाते हुए 40 फीट करने एवं पहुंच पथ को जल्द से जल्द सुदृढीकरण एवं चौडीकरण करने की मांग की. इसके अलावा तत्काल रेलवे सड़क जाम से मुक्ति हेतु रेलवे फाटक के समीप जो निर्मित अंडरब्रिज को वैकल्पिक रूप से चालू कराया जाये ताकि लोग आराम से आना जाना कर सके. इसके अलावा इन लोगों ने यह भी मांग की कि वर्तमान डीपीआर के निर्माण में त्रुटि है,
जिसकी जांच की जानी चाहिए क्योंकि मानक के अनुसार डीपीआर का निर्माण नहीं हुआ है. पुल के ऊपर से हाईटेंशन तार गई हुई है. साथ ही साथ प्रस्तावित ओवर ब्रिज के अप्रोच रोड की स्थिति अच्छी नहीं है, प्रस्तावित डीपीआर में त्रुटि है इसीलिए गोविंदपुर बाईपास से होकर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए. इस अवसर पर मुखिया राखी सिंह सरदार, आलोक सांडिल, ज्ञान पांडे, चंचल चौधरी, रजनी दास, मिंटू हेंब्रम, दिनेश सिंह, दिवाकर सिंह, पंचायत समिति सतवीर सिंह बग्गा, दिवाकर सिंह, निकेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.