Spread the love

दुर्गा पूजा सम‍ित‍ियों के साथ

निरसानगर में हुई बैठक….

जमशेदपुर Deep : दुर्गा पूजा को लेकर बिरसानगर थाना में एएसपी शुभांशु जैन ने बिरसानगर दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक की. इस बैठक में बिरसानगर क्षेत्र की 121 पूजा कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. कमेटियों ने अपनी- अपनी समस्याएं रखीं ज‍िसमें पानी, बिजली, ट्राफिक और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था शाम‍िल है. एएसपी ने समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने पूजा कमेटि‍यों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए जिसमें पंडाल में सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र, रोशनी की व्यवस्था सहित क्षेत्र में नशीली पदार्थों की खरीद – बिक्री एवं सेवन कर उत्पात मचाने वालों की जानकारी देने को कहा है ताकि इस पर रोक लग सके. वही एएसपी ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके ल‍िए प्रशासन नशे पर रोक, तेज़ वाहन चलाने वालों और छेड़खानी करने वालों की धरपकड करते हुए शहर की विधि व्यवस्था पर पैनी नज़र रखी जाएगी. इस बैठक में थानाप्रभारी तरुण कुमार, सीओ अमित श्रीवास्तव, गोविंदपुर बिजली विभाग के जेई सुरेश प्रसाद चौधरी, केंद्रीय शांति समिति एवं पूजा कमिटी के प्रमोद कुमार तिवारी, श्रीराम प्रसाद, सुधीर सिंह, कामोद मिश्रा, सुधीर कुमार, राजेश कुमार और एमएम दास सहित अन्य मौजूद थे.

You missed