Spread the love

जितिया, विश्वकर्मा पूजा एवं छाता

पर्व आज…

मुरी (संदीप पाठक) :- सिल्ली मुरी एवं आसपास के इलाकों में विश्वकर्मा पूजा, जितिया पूजा एवं सिल्ली के छाता टांड़ में छाता पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है। छाता पर्व,  जितिया व विश्वकर्मा  पूजा शनिवार को होगी। विश्वकर्मा पूजा के लिये पंडालों में मूर्ति स्थापना की तैयारी, घरों, वर्कशॉप, समेत कई संस्थानों में भी पूजा की तैयारी की गई है ।

Advertisements
Advertisements

वहीं जिउतिया पूजा के लिए भी  तैयारी की गई है। पुरोहित दिनेश बनर्जी ने बताया कि महिलाएं आस्था और समर्पण के भाव से इस व्रत को करती हैं। जितिया को जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है। अपने पुत्र के दिर्घायु एवं परिवार के मंगल के लिए मांतायें 36 घंटा निर्जला व्रत कर पुजा सम्पन्न करती हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत का  विशेष महत्व है। अनुष्ठान को तीन दिन तक मनाया जाता है।

Advertisements

You missed