17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत राजनगर से सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर महोत्सव का आयोजन किया गया
राजनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भाजपा सेवा पाखवाड़ा मना रही है. इसके तहत भाजपा प्रखंड पुर्वी एवं पश्चिमी मंडल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर में स्वास्थ्य शिविर महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर अतिथि के रूप में सरायकेला विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी जेवी तुबीद, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, भाजपा नेता रमेश हांसदा, सरायकेला विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी गणेश महाली उपस्थित थे.
प्रभारी जेवी तुबीद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत् प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य भारत का सपना देखा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक काम किए हैं.देश स्वास्थ्य होगा तभी देश खुशहाल
होगा.
मौके पर भाजपा नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर में क्या क्या सुविधाएं हैं, उनको भी देखा. नेताओं ने सबसे पहले ओपीडी में मरीजों की जांच स्थान को देखा, इसके पश्चात दांत रोगी की चिकित्सा के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं, गर्भवती महिलाओं के प्रसव रुम, अस्पताल में इलाजरत मरीज का हाल भी देखा, मीटिंग हॉल समेत कई स्थानों को देखा.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, भाजपा नेता रमेश हांसदा, गणेश महाली, हरे कृष्ण प्रधान, बलदेव मंडल, मेघराय मार्डी, कुबेर कांत षाड़ंगी, भीमसेन मंडल, सरायकेला प्रखंड पुर्व उपप्रमुख माईकल महतो, करमवीर महाकुड़,सीताराम हांसदा, भरत महाकुड़, अनिल मुखी, अनंत साहु आदि उपस्थित थे.