नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वाहन गति को नियंत्रित करने को
लेकर जलेश कवि ने एसडीओ को लिखा पत्र….
सरायकेला Sanjay । स्थानीय समाजसेवी सह अधिवक्ता जलेश कवि ने सरायकेला अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिखकर सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य सड़क पर परिचालित वाहनों की न्यूनतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा तय करने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि विगत कुछ दिनों से आए दिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ है। जिसके कारण दुर्घटना से पीड़ित परिवारों में मातम का आलम है। बीते दिनों घटित एक सड़क दुर्घटना में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली नगर पंचायत निवासी रमन चौधरी की पत्नी वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा आए दिन इस तरह की ढेर सारी सड़क घटनाएं देखने को मिल रही है। जिसका मुख्य कारण उन्होंने वाहनों की तेज रफ्तार को बताया है।
उन्होंने मांग की है कि सरायकेला नगर पंचायत स्थित कॉलेज मोड से चाईबासा रोड के हंसाहुड़ी, खरसावां रोड एवं तितिरबिला पुलिया जाने वाले रोड पर गाड़ियों के परिचालन में न्यूनतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाए। उन्होंने बताया है कि मुख्य सड़क मार्ग के किनारे कई विद्यालय और कॉलेज स्थित है। जिससे तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।