Spread the love

ओजोन दिवस के उपलक्ष्य मे स्कूली बच्चों ने

बनाए पेंटिंग…

सरायकेला Sanjay : विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर के उपलक्ष्य में जिले में 25 सितंबर तक ओजोन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा ओजोन संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए चित्रांकन, निबंध लेखन, स्लोगन तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इसके तहत बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक गंगाराम तीयू के नेतृत्व में ओजोन परत के संरक्षण को लेकर चित्रांकन एवं निबंध लेखन किया गया. प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का अनुश्रवण कर रहे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड से सभी 146 विद्यालयो में ओजोन जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बच्चों के द्वारा ओजोन संरक्षण को लेकर कई प्रकार की गतिविधियां की गई.

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…