Spread the love

स्वास्थ विभाग द्वारा एनआर प्लस टू हाई स्कूल में आज

लगाया जाएगा कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर….

सरायकेला Sanjay । स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में शिविर लगाकर छात्रों को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु ने दी है। उन्होंने बताया है कि एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य द्वारा सुबह 9:00 वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। शिविर के संचालन के लिए विभाग द्वारा टीम तैयार की गई है। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रितेश कुमार पर्यवेक्षक के रूप में रहेंगे। जबकि एएनएम सुषमा सिंकु तथा एएनएम रेनू केरकेट्टा द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में वेरीफायर एंट्री के लिए एमपीडब्ल्यू प्रेमचंद महतो एवं विष्णु महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण शिविर लगाकर सभी वंचित लाभुकों को टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों तथा समुदाय क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed