Spread the love

Good News Saraikela…..

विद्युत ट्रांसफार्मर की खराबी से निजात पाने के लिए जिले में शुरू हुआ…

पहला ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप…..

(अब जिले में ही रिपेयर हो रहे हैं खराब बिजली के ट्रांसफार्मर, बिजली की समस्या से मिलेगी निजात)

सरायकेला  Sanjay । सरायकेला-खरसावां जिले वासियों के लिए बिजली की समस्या से निजात को लेकर अच्छी खबर है। अब खराब हुए बिजली ट्रांसफार्मर जिला में ही रिपेयर हो रहे हैं। इसके लिए सरायकेला के गुड़ियाडीह पावर सबस्टेशन के समक्ष ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप संचालित अवस्था में है। कार्यपालक विद्युत अभियंता महेश्वर कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि इससे पूर्व जिले के खराब हुए ट्रांसफार्मरों को रिपेयरिंग के लिए चाईबासा भेजा जाना पड़ता था। जिससे समय, श्रम और पैसे खर्च होते थे। परंतु जिले में ही ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग की सुविधा वर्कशॉप के माध्यम से शुरू हो जाने के बाद खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मति शीघ्र हो पा रही है। इससे उपभोक्ताओं की सुविधा में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Advertisements
Advertisements

अब तक 41 ट्रांसफार्मर हो चुके हैं रिपेयर :-

कार्यपालक विद्युत अभियंता महेश्वर कुमार बताते हैं कि बीते 18 अगस्त से क्रियाशील ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में अब तक कुल 41 ट्रांसफार्मरों का रिपेयरिंग किया जा चुका है। जिसमें 25 केवीए के 16, 63 केवीए के पांच और 100 केवीए के 20 ट्रांसफार्मरों का रिपेयरिंग किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में 125 केवीए और 200 केवीए के ट्रांसफार्मरों की रिपेयरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। परंतु वर्तमान तक ऐसे खराब ट्रांसफार्मर वर्कशॉप नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के लिए लेबर लोकल रखे गए हैं। जबकि कुशल मिस्त्री बाहर से मंगाए गए हैं।

 

बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नंबर :-

कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि बिजली से संबंधित पब्लिक की समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इसके तहत क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाए गए कंट्रोल रूम विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में सरायकेला, आपूर्ति प्रशाखा सरायकेला शहरी, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सरायकेला ग्रामीण,

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कांड्रा के लिए संपर्क नंबर 6207155359,

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल राजखरसावां, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा खरसावां, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुचाई, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा आमदा एवं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजनगर के लिए 9263366554,

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चांडिल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा टाटा रोड, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा इचागढ़, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नीमडीह तथा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुकडू के लिए 8434866001,

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला के लिए 9263145559 एवं मैसर्स क्वेस कॉर्प मे बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए 8709533966 पर संपर्क कर बिजली से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान कराया जा सकता है. वही विद्युत शक्ति उपकेंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम सरायकेला के लिए 9955653235,

उकरी के लिए 7462888563, राजनगर के लिए 9122023453, चालियामा के लिए 9122023652, गोविंदपुर के लिए 9122023454, पोटका के लिए 9334036422, खरसावां के लिए 9334087547, कुचाई के लिए 8603255257, चांडिल के लिए 9155025262, कपाली के लिए 7209576544, शहरबेड़ा के लिए 9693440310, आदरडीह के लिए 8434329862 तथा रूगड़ी के लिए 8252882140 संपर्क नंबर जारी किया गया है.

बताया कि इन कार्यालयों एवं शक्ति केंद्र मे बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर पर उपभोक्ता संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.

दुर्गा पूजा को देखते हुए कार्यपालक विद्युत अभियंता ने पूजा आयोजकों से की अपील :-

दुर्गा पूजन उत्सव के मद्देनजर कार्यपालक विद्युत अभियंता महेश्वर कुमार ने सर्वजनिक दुर्गा पूजा आयोजकों से अपील की है कि विभाग को व्यक्तिगत रूप से नोटिस देकर बिजली का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली का उपयोग सतर्कता के साथ और सुरक्षित रूप से करें। तथा विद्युत ऊर्जा के संरक्षण में सभी सहयोग करें।

Advertisements

You missed