Spread the love

वोकल फोर सोशल के तहत स्थानीय उत्पादों की

लगायी गई प्रदर्शनी सह विक्रय केन्द्र…..

गुमला : प्रदेश भाजपा के मंत्री मुनेश्वर साहु ने कहा है कि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर स्वरोजगार सृजन करना और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना वोकल फोर लोकल कार्यक्रम का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वोकल फोर लोकल कार्यक्रम के प्रभारी और भाजपा किसान मोर्चा पलामू प्रमंडल के सह प्रभारी मंगल सिंह के पालकोट रोड स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहर स्टाल लगाकर स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष अनूप चन्द्र अधिकारी के साथ उदघाटन करते हुए मुनेश्वर साहु ने उक्त बातें कहीं।

Advertisements

प्रदेश मंत्री ने कहा कि जनजातीय बहुल गुमला जिला वन संपदा से भरा है। यहां स्थानीय उत्पादों से रोजगार की असीम संभावना है। संभावना को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। जिला भाजपा के अध्यक्ष अनूप चन्द्र अधिकारी ने भाजपा के इस कार्यक्रम से स्थानीय उत्पादों को व्यापक और विस्तार करने का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रभारी मंगल सिंह ने अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पाद गेंडुआ, दउरा, हल, ओखली, जोरी, सिलौठ, जाता, पत्तल दोना, चकोड़ साग, बांस हड़वा, मुरही आदि की प्रदर्शन लगायी गई और इन उत्पादों को व्यापक बनाकर आर्थिक आत्मनिर्भर के दिशा में आगे बढ़ने के लिए लोगों को प्रेरत किया गया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष किरण बाडा, भोला चौधरी, शैल मिश्रा, मीरा, किरण, ज्योति, सोनामनी, गौरी किंडो, प्रतिमा, पूनम, लक्ष्मी, बालकेश्वर सिंह, शंभु, श्याम आदि शामिल थे।

Advertisements

You missed