Spread the love

विश्व हृदय दिवस पर सीएचसी द्वारा स्कूली बच्चों के बीच किए गए

जागरूकता कार्यक्रम….

सरायकेला Sanjay : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला द्वारा बालक मध्य विद्यालय सरायकेला तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय संजय सरायकेला में विश्व हृदय दिवस मनाया गया. मौके पर पहुंचे सीएचसी के एमओ डॉ विशाल कुमार ने सभी को हृदय सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाया तथा बच्चों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर हृदय सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि हृदय मानव शरीर का मुख्य अंग है. इसको स्वस्थ्य रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. बताया कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए फास्ट फूड, जंक फूड और ज्यादा तेल मसाले वाले खाद्य पदार्थ से अपने आप को दूर रखना चाहिए. इसके लिए प्रतिदिन सभी को कम से कम 45 मिनट का व्यायाम करना जरूरी है. एमओ ने बताया कि वर्तमान समय में लोगाे के खान पान में काफी बदलाव आ गया है. लोग तेल और मसालेदार खाद्य पदार्थ ज्यादा खा रहे हैं और शारीरिक मेहनत कम कर रहे हैं जिससे शिराओं में कोलेस्ट्रॉल जमा हो रहा है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा बढ़ने से हृदयाघात की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शारीरिक मेहनत करने की सलाह दी. मौके पर एमओ डॉ कुमारी माधुरी, सीएचओ भारती कुमारी, रुथ केरकेट्टा, संगीता कुमारी, सारा बक्सला, एएनएम प्रभा महतो, सारणी तिग्गा, अनिता गुड़िया, सरिता हांसदा तथा बीटीटी बिमला महतो सहित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements