दुर्गापूजा के मद्देनजर राजनगर पुलिस एक्शन में
आर्म्स और नशीले पदार्थ पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र
अब नशापान कर वाहन चलाने वाले की खैर नहीं : थाना प्रभारी
राजनगर (रिपोट – रवि कांत गोप): दुर्गापूजा के मद्देनजर राजनगर पुलिस एक्शन में है । शुक्रवार को एंटीक क्राइम चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है।जिसमें दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की, आदि की जांच की जा रही है।साथ ही साथ नशापान कर (शराब पीकर) वाहन चलाने वालों की भी जाँच की जा रही है। वहीं राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अब यह अभियान लगातार चलता रहेगा ।केवल राजनगर चेक पोस्ट ही नहीं बल्कि राजनगर क्षेत्र के किसी भी स्थान पर अचानक चेकिंग लगाई जाएगी।अब किसी भी समय किसी भी जगह पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाएगी।विशेषकर आर्म्स(हथियार) और नशीले पदार्थ लेकर या नशापान कर वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।जिसे कोर्ट के आदेश पर ही छोड़ा जाएगा।होटलों, दुकानों में अवैध देशी या विदेशी शराब एवं नशीले पदार्थ बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। राजनगर थाना क्षेत्र में केवल अनुज्ञप्ति प्राप्त विदेशी शराब दुकान को छोड़कर अवैध तरीके से शराब बेचने वालों की यदि सूचना भी मिली तो पुलिस त्वरित करवाई की जाएगी।यदि जो कोई विधि व्यवस्था या कानून का उल्लंघन करने का प्रयास करेगा,उसे बक्सा नही जायेगा।सूत्रों के मुताबिक राजनगर पुलिस अब तबतोड़ छापामारी करने वाली है।वहीं थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि शांतिपूर्ण व्यवस्था में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करें, और इस दौरान किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था का उल्लंघन ना करें।