Spread the love

सरायकेला। मगध सम्राट हॉस्पिटल की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ ज्योति के नेतृत्व में सरायकेला सदर, आदित्यपुर और गम्हरिया सीएचसी के कुल 28 डॉक्टरों ने केक काटते हुए नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर मगध सम्राट हॉस्पिटल के तत्वाधान मोमेंटो देकर डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया।

 

कहा गया कि केंद्र सरकार ने 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की घोषणा की थी। यह वह खास दिन है जब समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया जाता है। और अपने भारतवर्ष में डॉक्टर को इंसान के रूप में भगवान की तरह देखा जाता है। डॉ ज्योति ने बताया कि डॉक्टर्स डे देश के डॉक्टरों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। मौके पर गम्हरिया पीएचसी के डॉ योगेश्वर मुर्मू ने जिले के सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में बधाई देते हुए कहा कि जहां देश के जवान बंदूक लेकर देश की सेवा करते हैं। वही डॉक्टर बिना हथियार से लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस कोरोना महामारी में परेशान लोगों के लिए सरकार ने भी डॉक्टर को सुरक्षा प्रहरी माना है। डॉ मुर्मू ने इस अवसर पर आम लोगों से अपील की है कि आप हमें सहयोग करें और हम आपकी स्वास्थ्य समस्या और इस कोरोना संकट का निदान करेंगे।

You missed