Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय कुमार मिश्रा) – सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चैधरी द्वारा सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार से मुलाकात करते हुए टीकाकरण को लेकर विसंगति को दूर करने की मांग की गई है। टीकाकरण के दौरान पहला टीका का पहला डोज (ऑफलाइन पर) वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण दूसरा डोज लेने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मदद करने की बात कही तथा ऐसे संबंधित जितने भी मामले हैं। उन्हें सामने लाकर वैक्सीनेशन करवाने की भी बात कही। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पूरे सरायकेला प्रखंड की टीम बहुत ही अच्छी तरह से प्रशासनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से वैक्सीनेशन करा रही है। और आम लोगों को इसका फायदा भी मिल रहा है। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यकता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही इस वैश्विक महामारी को मात दिया जा सकेगा। और इसके लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र इसका विकल्प है।
सुमित चैधरी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी सरायकेला नगर क्षेत्र में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग रखी गई। इसके अलावा आधार कार्ड सुधार एवं नए आधार कार्ड बनाने को लेकर भी सरायकेला नगर क्षेत्र में कैंप लगाने की मांग की गई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements