राजनगर में दुर्गा महासप्तमी के दिन कलश यात्रा निकली गई एवं थाना प्रभारी के द्वारा फीता काट कर किया गया पूजा पंडाल का उद्घाटन
राजनगर प्रखंड कार्यालय के समीप सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पुजा की जा रही है. महासप्तमी के दिन रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ घट लाया गया और घट को स्थापित कर महासप्तमी की पुजा अर्चना शुरू हुई. सुबह में कन्याओं ने राजनगर स्थित राजा तालाब पहुंची.यहां पर तालाब घट में पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा करने के बाद कन्याओं ने राजा तालाब के जल को कलश को भरा, इसके बाद गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा कर पुजा पंडाल पहुंचने के बाद राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने फीता काट कर पुजा पंडाल का उद्घाटन किया. इसके पश्चात सभी कलश लेकर पहुंची कन्याओं ने पुजा पंडाल प्रवेश कर पंडितों द्वारा कलश स्थापना किया तथा महासप्तमी को पुजा अर्चना प्ररांभ किया गया.
मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शक्ति की देवी मां दुर्गा की पुजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए कमना की.
कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार राउत ने कहा कि सोमवार को महाअष्टमी के दिन शाम के एम सी साहु डांस ग्रुप द्वारा बुगी बुगी डांस , महानवमी को शाम के समय दीप गुंजन भुवनेश्वर द्वारा ऑर्केस्ट्रा एवं दशमी के दिन दो बजे मां की प्रतिमा का विसर्जन तथा शाम छह बजे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.