Spread the love

जिप सदस्य ने फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को फुटबॉल देते

हुए किया उत्साहवर्धन….

 

सरायकेला Sanjay । जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने दुग्धा पंचायत के खूंचीडीह फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रदान करते हुए उन्हें अभ्यास के लिए उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हर सफलता की शुरुआत एक छोटे प्रयास से ही होती है। लक्ष्य यदि दृढ़ है तो सफलता स्वतः हासिल होती है। इस अवसर पर पागा सरदार, शिवराम बास्के एवं लालबाबू महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

You missed