Jharkhand Ranchi : रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का
फर्श अचानक से गर्म, लोग मान रहे है चमत्कार
Jharkhand Ranchi : रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श अचानक से गर्म होने की खबरें लोगों को अचभित कर दिया है । कुछ दिन पहले तैमारा घाटी में समय का बदल जाने की की बात वायरल किया गया था । जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह के फर्श गर्म होना भी भक्तों में चर्चा का विषय बना हुआ है । पिछले कुछ दिनों से गर्म हो रहे फर्श को दिख कर यहां के पुजारी भी दंग हैं. फर्श के इस तरह से गर्म पर होने पर कुछ लोग इस चमत्कार मान रहे हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि फर्श इतना गर्म हो जा रहा है कि वहां घी रखने पर वह पिघल जाता है.
मंदिर के गर्भगृह का हुआ था निर्माण कार्य —
वही मंदिर के पुजारी ने बताया की दो से तीन दिनों से मंदिर का फर्श एकदम तावे जैसा गर्म हो जा रहा है. । उन्होंने बताया की वर्ष 2000 में भगवान जगन्नाथ के गर्भगृह का निर्माण कार्य नये सिरे से किया गया था. और फर्श पर ग्रेनाइट लगाया गया था. वही
पुजारी ने मंदिर के फर्श के गर्म होने की जानकारी मंदिर कमेटी को दी. जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने भी गर्भगृह का निरक्षण किया और देखा कि फर्श गर्म है ।
वही जानकारों द्वारा बताय जा रहा है कि भू तल कई तरह के तत्वों है । जिसके कारण रेडियों एक्टिव के कारण रेडिशन होता है। शायद इसका प्रभाव देखने को मिलता है । चुकी अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार का सही कारणों का पता नही चल सका है ।