Spread the love

शराब के नशे में 4 वर्षाीय बच्ची को केरोसिन छिड़क कर

आग में झोंका,

(घायल अवस्था में रिम्स लाया गया, आज बच्ची रिम्स में अंतिम सांस ली ….)

 

रांची ब्यूरो: किसी सही कहा है शराब जब आप पीते है तबतक सही है जब शराब आपको पीना शुरू करता है तो दुनियां खत्म हो जाती है । एक ऐसा ही मामला लोहरदगा में घटना हुई । शराबी पिता ने आपने हाथों से नाबालिक 4 साल की पुत्री को केरोसिन छिड़क आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को आग से घायल अवस्था में रिम्स लाया गया जहां इलाज के दौरान बच्ची ने आज अंतिम सांस ली ।

Advertisements

क्या है मामला

लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग में पप्पू तुरी नाम के व्यक्ति ने शुक्रवार की देर रात को शराब के नशे में धर पहुंचा और पत्नी हीरा देवी से तुतुमेमे से झगड़ा में बदल गया । झगड़ा इतना बढ़ कि पप्पू तुरी शराब के नशे में हथियार उठाकर मारने दौड़ा इसी दौरान पत्नी किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भाग गई. पप्पू तुरी ने अपना घर का दरवाजा बंद कर चार साल की बेटी सोमारी कुमारी को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया । बच्ची की चिल्लाने से ग्रामीण सरस्वती देवी, संतोष मांझी, सुशीत गोप, शकील खान दरवाजा तोड़ा गया । और बच्ची को एम्बुलेंस से लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया । जहां बुधवार को बच्ची ने अंतिम सांस ली ।

वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता पप्पू तुरी को गिरफ्तार कर लिया था. आपको बता दें कि बच्ची के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन और ग्रामीण सभी मिलकर प्रयास किया था. सभी ने अपनी अपनी क्षमता आर्थिक सहयोग भी दिया लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका.

 

Advertisements

You missed