Spread the love

सोशल ऑडिट यूनिट में कार्यरत बीआरपी-वीआरपी ने बैठक कर किया संघ का गठन;

शिव प्रसाद महतो बने जिला अध्यक्ष……

सरायकेला। सोशल ऑडिट यूनिट में कार्यरत बीआरपी-वीआरपी एवं सहयोगी दलों की एक बैठक जिला कार्यालय सरायकेला में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जिला बीआरपी वीआरपी संघ का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से शिव प्रसाद महतो को जिला अध्यक्ष, तनु पड़िहारी को उपाध्यक्ष, सोनामनी महतो को सचिव, हेमंत कुमार महतो को उप सचिव, अमरनाथ कावट को कोषाध्यक्ष, किरण महतो को मीडिया प्रभारी एवं रंजीत पति को संघ संरक्षक चुना गया। इसके अलावा किशन सिंह, मीरा देवी, पार्वती देवी, सुकुरमनी गोप, बॉबी देवी, रेणुका महतो, चंचला देवी, रायमनी मांझी, रानी प्रधान, अंजना बारिक, शेफाली ज्योतिषी, छुटूलाल महतो, वीणा देवी, कमला महतो एवं बासंती देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। समापन पर सभी के कार्यों की जानकारी देते हुए वीआरपी बॉबी देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed