जिले के तीन प्रखण्ड के तीन पंचायत एवं नगर निकाय के दों वार्ड में आयोजित हुआ आपकी योजना-आपकी सरकार-
आपके द्वार कार्यक्रम; आमजनों ने एलईडी स्क्रीन पर सुना व देखा मुख्यमंत्री के कोडरमा से सीधा जीवंत कार्यक्रम का
प्रसारण…..
सरायकेलाsanjay । राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के तीन प्रखंड के 15 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र के 2 वार्ड में आयोजित किया गया। चांडिल प्रखंड के रुदिया पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित हुई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना.का लाभ योग्य छात्राएं लगे स्टाल में आवेदन देकर प्राप्त करें। स्वरोजगार के लिए युवक युवतियां मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में आवेदन देकर ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान जुड़कर महिलाएं आत्मसंम्मान से जी सकती हैं। जितने भी स्टॉल यहां लगे हैं उनके सभी जानकारी स्टॉलों में जाकर आप प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सांकेतिक रूप से विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर चयनित योजनाओं के सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति के वितरण किया गया।
जिला में अन्य आयोजित कार्यक्रम पंचायत सचिवालय बड़ा कांकड़ा प्रखंड गम्हरिया, पंचायत भवन ऐदल प्रखंड राजनगर एवं नगर निकाय क्षेत्र के 2 वार्ड में स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजनाओं
सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, केसीसी, प्री एवं पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी दी गई। प्रत्येक पंचायत के कार्यक्रम में सभी योजनाओं के 22 स्टॉल लगाये गये थे। जहां विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
चलंत एलईडी वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी; आमजनों ने एलईडी स्क्रीन पर सुना व देखा मुख्यमंत्री के कोडरमा से सीधा जीवंत कार्यक्रम के प्रसारण:-
जिला जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से संचालित चलंत एलईडी वाहन द्वारा मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त की अपील एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ऑडियो वीडियो क्लिप दिखा कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा का सीधा प्रसारण भी दिखाया/ सुनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन भी किए। जिनमे कई लाभुकों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। अन्य आवेदनों की प्रक्रिया में रखा गया है।