झामुमो द्वारा जागरूकता वाहन को किया गया रवाना…
सरायकेला: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लग रहे शिविर में अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से शुक्रवार को झामुमो प्रखंड समिति द्वारा सरायकेला के उकरी स्थित पार्टी कार्यालय से एक जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। यह वाहन ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ लाभुकों को योजनाओ की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील करेगी। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो,उपप्रमुख बासुदेव महतो,सुमंत बेहरा व जन्नत हुसैन समेत अन्य उपस्थित रहे।
