Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में कार्यरत ठेका कर्मी मनोज ठाकुर की मौत मामले में परिजनों के साथ कई संगठनों के लोग एवं बस्तीवासी ट्यूब कंपनी गेट जाम किए हुए हैं। दूसरी ओर इस मामले की जानकारी मंत्री चंपई सोरेन को होने के बाद उन्होंने जिले के उपायुक्त को मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया।

 

मंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त सूरज कुमार ने कंपनी के जीएम को फोन कर इस मामले में उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है। साथ ही दोषियों पर करवाई करने के लिए कहा है। वही उपायुक्त के निर्देश के बाद भी शाम तक कंपनी प्रबंधन और ठेका कंपनी की ओर से मुआवजा को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। जिसके कारण लोगों ने अभी भी गेट जाम किया हुआ है। ज्ञातव्य हो कि ठेका कर्मी मनोज ठाकुर बीते 4 दिनों से अपने घर नहीं गया था। छानबीन में कंपनी परिसर में वाटर टैंकर में ठेका कर्मी की लाश मिली। जिसके बाद लोगों ने कंपनी गेट जाम कर दिया।

इससे पहले घटना की जानकारी होने के बाद
बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के पूर्व मुखिया महेश मुखी और और सामाजिक सेवा संघ सह झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा, राजेश सामंत, किशोर मुखीें आदि ने मनोज ठाकुर की लाश के साथ कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। काफी देर तक इस मामले में कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी तरह की पहल नहीं होने पर झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा ने मंत्री चंपई सोरेन को मामले से अवगत कराया तथा कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन में महेश मुखी, सपन करवा, राजेश सामंत,किशोर मुखी,त्रिनाथ मुखी,ललिता देवी,सुजीत ठाकुर आदि परिजनों के साथ शामिल हैं।

 

बेटे को नौकरी एवं तीन लाख मुआवजा का हुआ समझौता
ट्यूब कंपनी परिसर में मृत मिले ठेकाकर्मी मनोज ठाकुर के मामले में सोमवार देर शाम समझौता हुआ। जिसके बाद परिजन शव को हटाने की तैयार हुए। समझौता के तहत तीन लाख रुपया नकद एवं मृतक के बेटा सुजीत ठाकुर को कंप्यूटर से संबंधित स्वेता इंटरप्राइजेज के अंडर में टाटा स्टील कम्पनी में परमानेंट नौकरी पर सहमति बनी। आज नकद पचास हजार दिया गया। वहीं बाकी ढाई लाख रुपया पांच किस्त में हर माह मिलेगा। जबकि दाह संस्कार के लिए 20000 रुपया अलग से देने की सहमति बनी। वार्ता में सोपोन करवा, सामाजिक सेवा संघ के राजेश सामंत, सुजीत ठाकुर, मृतक की पत्नी ललिता देवी,राम अवतार ठाकुर, ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन के अलावा के लोग उपस्थित थे।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…