Spread the love

पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन द्वारा निकाली गयी साईकिल रैली…

सरायकेला: ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के नेंगटासाई क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता को लेकर समाज सेवी अजय कारवा के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाली गयी। ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन एवं ग्रीन पीस इंडिया की पहल लाइट्स अप योर बाइसाइकिल कार्यक्रम के तहत यह जागरुकता रैली निकाली गयी जो पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर वापस नेंगटासाई पहुंची। समाजसेवी गोपाल महतो ने बताया कि साइकिल चलाने से शारीरिक व्यायाम हो जाता है। यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही लाभदायक है। साथ ही मोटरसाइकिल सरीखे वायो फ्यूल से चालित वाहनों की अपेक्षा यह सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त है। साइकिल चलाने से तनाव को कम करने, हृदय स्वास्थ्य के लिए, वजन कम करने में सहायक, मधुमेह में लाभ, कैंसर का जोखिम कम करना, गठिया की रोकथाम में मदद करता है। रैली में शामिल छात्रों ने पोस्टर पर स्लोगन लिखकर लोगों में जागरूकता लाने का काम किया। नवोदय विद्यालय के छात्र प्रकाश बास्के व इंद्रजीत महतो ने कहा कि साइकिल आजादी का प्रतीक हैं। आप साइकिल चलाकर स्वयं को सशक्त कर सकते हैं। वर्चुअल माध्यम से जुड़े ग्रीन पेन्सिल फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रभारी आकाश महतो ने बताया कि शाम को पर्यावरण प्रेमी द्वारा साइकिल को लाइट व मोमबत्ती से सजाकर सड़क में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान रैली में शामिल सभी बच्चो के बीच फल का वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष अजय कारवां, गोपाल महतो, जयराम महतो, रंजीत कैवर्त्त, बाबलू महतो, संजय मंडल, सविता कुमारी, अंभो कैवर्त्त, निशा महतो, प्रकाश बास्के व इंद्रजीत महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed