जमशेदपुर (सुनिल कुमार पाण्डे) स्थानीय लोगों की सूचना पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने सोनारी निर्मल बस्ती के वृद्ध एवं असहाय मोती मछुआ एवं तारा देवी को राशन उपलब्ध कराया।
दोनों काफी बुजुर्ग हैं और ठीक से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें समय पर राशन नहीं मिलने के कारण उनके घर पर खाना बनाने के लिए कोई सामग्री तक उपलबध नहीं थी। मोती मछुआ तो बीमार हैं जो खाट पर पड़े हुए हैं। जिसकी जानकारी वहां की एक स्थानीय बच्ची ने सोनारी के भाजमो मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज को दिया जिन्होंने तत्काल मुकुल मिश्रा को इसकी सूचना दी। बुजुर्ग दंपत्ति के पास राशन कार्ड होने के बावजूद भी इन्हें राशन नहीं मिलता है। इसकी जानकारी होने पर मुकुल मिश्रा ने इस क्षेत्र के राशनिंग विभाग के एमओ से बात किया और स्थिति की जानकारी दी। बुजुर्गों की स्थिति को देखते हुए एमओ ने राशन दुकानदार से तत्काल उन्हें चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और साथ ही मुकुल मिश्रा एवं अन्य भाजमो कार्यकर्ताओं ने नमक, सरसों तेल, दाल, आलू तत्काल कुछ दिनों के लिए व्यवस्था करके उन्हें दिया। बुजुर्गों की स्थिति को देखते हुए एमओ ने हम सभी को आश्वस्त किया कि वे बहुत जल्द इस बुजुर्ग परिवार को घर पर ही राशन उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा कोई भी परेशानी हो तो इन्हें सहयोग किया जाएगा मौके पर मुकुल मिश्रा एवं चुन्नू भूमिज के साथ ही तापस चटर्जी, मिठू गोराई आदि उपस्थित थे।