Spread the love

नशे को लेकर युवा पीढ़ी को आगे आना होगा : रोशन लाल मुंडा

Ranchi अनगड़ा । प्रखंड के सिरका पंचायत अंतर्गत रामदगा में रविवार को नशामुक्ति जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर मुखिया रोशन लाल मुंडा व वार्ड सदस्य पुष्पा देवी के संयुक्त नेतृत्व में तीसरी बैठक का आयोजन किया गया। मुखिया रोशन लाल मुंडा ने कहा कि नशे को लेकर युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।

Advertisements
Advertisements

गांव-गांव जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देना होगा आगे उन्होंने कहा कि नशा अंदर ही अंदर आदमी को कर देता है खोखला । बैठक में एक स्वर में नारों के साथ-साथ स्वस्थ परिवार तथा परिवार और समाज पर नशे के विपरीत प्रभावों का ज्ञान व उसके बारे में लोगों को बताया गया। समाजसेवी विपिन मुंडा ने कहा कि हम सभी को मिलकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है। नशा करने वाले को भी नुक़सान पहुंचता है और जो उसका परिवार है उसे भी नुक़सान पहुंचाता है। पूर्व मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र मुंडा ने कहा कि नशे से शरीर के साथ-साथ आपके बैंक बैलेंस पर भी भारी असर पड़ता है। नशे में आपका जिस्म तो खराब होता ही है, साथ ही साथ आपके पैसे की भी बर्बादी होती है, इसलिए न नशा करें न किसी को करने दें। आप भी स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें हम सब को नशा मुक्त समाज बनाने का प्रयास करना चाहिए । मौके पर प्रधान शिवा मुंडा,गुरूपद दास गोस्वामी,सुनिता देवी,सोमरा मुंडा,चिंतामनी देवी,अनुज महतो, जितेंद्र मुंडा,सुनील गोस्वामी,पारस महतो,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Advertisements

You missed