उदयीमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य अनगड़ा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ महापर्व छठ….
अनगड़ा Arjun Kumar । 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सोम को उदित मान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड के गेतलसूद डेम स्वर्णरेखा नदी समेत गांव के जलाशयों में भी पूजा की धूम रही.
छठ घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोंगों ने धने-धान्य, पुत्र, यश, ऊर्जा भगवान भास्कर से मांगा । बता दें कि अब छठ घाट से घर जाकर छठ व्रतियां पारण कर 36 घंटे से जारी निर्जला उपवास तोड़ेंगी. गेतलसूद अनगड़ा और गोंदली पोखर सहित अन्य क्षेत्रों में भी छठ पर्व के दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला. छठ घाटों पर इस दौरान आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए स्वर्णरेखा नदी तट पर उमड़ा जनसैलाब
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापवित्र पर्व छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति में नजर आया.
हर ओर छठी मइया के गीत गुंजयमान रहे . प्रखंड के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्पित कर करने के लिए घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार अर्घ्य देकर भगवान भास्कर को नमन किया.