पोटका – भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार कोवाली मंडल द्वारा पोटका के जामदा पंचायत के भलाईडीह गांव में श्रध्येय डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का याद करते हुए उनकी जयंती पर उनकी फोटो मैं पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती मनाया गया साथ ही ओबीसी मोर्चा कोवाली मंडल अध्यक्ष अपूर्व मंडल के नेतृत्व में भलाईडीह चौक में सफाई अभियान चलाया गया
इस अवसर पर कोवाली भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्रनाथ सरदार महासचिव दुलाल मंडल , प्रकाश सरदार आदि उपस्थित रहे
