जमशेदपुर : बरसात में होने वाली मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सामाजिक सेवा संघ की ओर से लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं वितरण किया जा रहा है। बुधवार को गदड़ा के बाली डूंगरी, नया बस्ती झंडा चौक में संघ के सलाहकार भूपति सरदार के नेतृत्व में सड़क किनारे एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं वितरण किया गया। इस कार्य में मुख्य रूप से भूपति सरदार, सत्येंद्र शर्मा, महावीर सहिस, सुनीता शर्मा, लखन सामद आदि शामिल थे।
