पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार सिंह लगाए पौधे को देखने
पहुंचे ,चलते-चलते की पत्रकारों से संवाद ….
आदित्यपुर (ए के मिश्र) । कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह आज आदित्यपुर के हेवेन रिवर व्यू कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने पद पर रहते पौधरोपण कराया था उसका आज जायजा लिया। पूर्व कोल्हान कमिश्नर रहते विजय कुमार सिंह द्वारा लगभग 270000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के करीब पहुंचकर लगभग 230000 कोल्हान में पौधे लगवाए गए।
आजआदित्यपुर दौरे में परिचित के यहां पहुंचने और पौधे के निरीक्षण के क्रम में निकलते हुए चलते-चलते पत्रकारों से बात चीत करते हुए विभिन्न पहलुओं पर बात की और कहा कि मेरा अब सेवा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे बचाए रखना मेरा मिशन बन गया है। पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने संवाददाता से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करते हुए कहा कि जमशेदपुर में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं । इसके लिए शीघ्र ही टाटा कंपनी के प्रबंधन से मिलकर जमशेदपुर में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगवाने की मांग की जाएगी ।क्योंकि सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस द्वारा ही टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष थे। विभिन्न पहलुओं पर और क्षेत्रों के विषय में भी बातचीत करते हुए कई बिंदुओं पर अपने विचार रखे और कहा कि मेरा मिशन अब सामाजिक जीवन के प्रति समाज के लिए कार्य करना है।