दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता गर्भवती महिला की गला घोंट कर हत्या का आरोप; पति
गिरफ्तार…
सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत हेसा गांव में दहेज की खातिर नवविवाहिता गर्भवती महिला की गला घोट कर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. मृतका का नाम 26 वर्षीया संगीता प्रधान है। तथा उसकी शादी बीते 29 मार्च को सरायकेला प्रखंड के हेसा गांव के अमीर प्रधान के साथ हुई थी. मृतका के पिता धर्मा प्रधान द्वारा दामाद अमीर प्रधान एवं उसकी भाभी पार्वती देवी पर हत्या कर प्राथमिकी सरायकेला थाना में दर्ज किया गया है. इधर प्राथमिकी दर्ज होते ही सरायकेला पुलिस ने आरोपी अमिर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पनसुवा गांव के धर्मा प्रधान के पुत्री संगीता प्रधान का विवाह सरायकेला थाना अंतर्गत हेसा गांव के अमिर प्रधान के साथ पिछले 29 मार्च को हुई थी. शादी के समय धर्मा प्रधान द्वारा अपने दामाद को ₹50,000 नगद राशि सहित अन्य सामान दहेज के तौर पर दिया गया था। परंतु वह इससे संतुष्ट नहीं था। एवं बार-बार बाइक की मांग कर रहा था. सरायकेला थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपी अमीर प्रधान का उसके भाभी पार्वती के साथ अवैध संबंध है, इसकी जानकारी संगीता द्वारा कई बार अपने परिजनों को फोन पर दी गई है. मृतक के पिता ने बताया कि बाइक के लिए दामाद द्वारा संगीता के साथ मारपीट की जाती थी. बुधवार की तड़के सुबह 3 बजे फोन पर सूचना दी गई कि उनके पुत्री संगीता घर से भाग गई है तथा खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रही है. सूचना के बाद धर्मा प्रधान तथा उनके अन्य परिजन सभी सरायकेला के हेसा गांव पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें पता चला कि गांव के बाहर घर से एक किलोमीटर की दूरी पर संगीता की जली हुई शव पड़ा हुआ है. परिवार वालों को घटनास्थल पर संगीता अधजला शव मिला. इसके बाद धर्मा प्रधान एवं सभी परिजन सरायकेला थाना पहुंचे और दामाद तथा दामाद के भाभी पार्वती पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराए.