Spread the love

विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण का किया गया आयोजन…

सरायकेला। विभागीय निर्देशानुसार बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति की एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में संकुल साधन सेवी राजेंद्र कुमार नंदा द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के पद धारियों और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी देते हुए विद्यालय में नामांकित बच्चों की निरंतर उपस्थिति के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत नि:शक्त एवं दिव्यांग बच्चों के लिए प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और विद्यालय की संपूर्ण स्वच्छता के संबंध में बताया गया। साथ ही परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम और प्राप्त होने वाले अनुदानों तथा उनके उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों को स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय और पौष्टिक मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम देवी, उपाध्यक्ष अखिलेश पोद्दार, सदस्य रानी परवीन एवं अरशीदा खातून सहित अन्य सदस्य, शिक्षक प्रतिनिधि एवं बाल सांसद प्रतिनिधि तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed