Spread the love

कांग्रेस के तीनों विधायक कोलकाता से रिहा, रांची पहुंचकर

विधानसभा सत्र में लेंगे भाग कोर्ट ने माना तीनों विधायकों का

सरकार गिराने जैसे किसी भी साजिश में हाथ नहीं….

रांची। कोलकाता में कैश कांड मामले में फंसे कांग्रेस के तीन विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोलकाता हाईकोर्ट ने माना कि तीनों विधायकों का सरकार गिराने जैसे किसी भी साजिश में हाथ नहीं है। लंबी सुनवाई के बाद गुरुवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि तीनों विधायक झारखंड जा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

कोलकाता उच्च न्यायालय ने तीनों ही विधायकों को रेगुलर बैल पर कोलकाता से रिहा कर दिया। मालूम हो कि तीनों विधायकों को अंतरिम जमानत शर्तों के साथ 3 माह पहले ही दी गयी थी। गुरुवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने दोनों ही पक्षों को सुना। कोलकाता हाईकोर्ट ने यह माना कि कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सेल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का सरकार गिराने जैसी किसी भी साजिश में हाथ नहीं है. इसलिए इन तीनों विधायकों को कोलकाता में रोक कर रखने का कोई भी औचित्य नहीं है।

तीनों माननीय हैं एवं उनके नहीं रहने से उनके क्षेत्र में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे पहले से ही न्यायालय पर पूरा भरोसा था, क्योंकि हम लोगों ने जब गलत किया ही नहीं तो फिर हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। सच आने में थोड़ा समय लगा परंतु आज सच सामने आ गया। मैं एक बार फिर से उच्च न्यायालय एवं पूरे झारखंड वासियों को धन्यवाद देता हूं।

मौके पर विधायक राजेश कच्छप एवं विधायक नमन कोंगाड़ी ने भी उच्च न्यायालय का फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। आज साजिशकर्ता का झूठ सामने आ गया। कोर्ट ने भी अपने फैसले में यह साफ कर दिया कि हम तीनों विधायकों का सरकार गिराने जैसे किसी भी साजिश में हाथ नहीं है। जो पैसा जब्त किया गया है वह हमारा पैसा है और उसका हिसाब हम लोग इनकम टैक्स में देंगे। यह कोलकाता पुलिस के अधीन का मामला नहीं है।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में तीनों विधायक शामिल होंगे। इसके लिए वे कोलकाता से रांची के लिए आज रात रवाना होंगे।

Advertisements

You missed