सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला टाउन हॉल में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 164 प्रधान मंत्री आवास योजना की लाभुकों को गृह निर्माण के लिए नारियल के साथ आवास की नक्शा दिया गया। सभा मेंं सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक द्वारा उपस्थित सभी वार्डपार्षद एवं पदाधिकारी व सहयोगी कर्मचारी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को आयोजित महत्वपूर्ण सभा में सर्वप्रथम स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग घर के लिए परेशान थे।
अब ये परेशानी आधा हो गया है। क्योंकि विभाग से घर बनाने की आदेश प्राप्त हो गया हैै। अब लाभार्थी को तन- मन एवं धन से अपने घर को बनाना है। विभाग द्वारा दिशा निर्देश को पालन करते हुए गृह निर्माण कार्य करना है, ताकि समय के अंदर कार्य पूरा हो सके। जानकारी हो इससे पूर्व मेंं भी नगर पंचायत में 457 घर की स्वीकृति प्राप्त हुआ था, जिसमें से करीब 400 घर पूर्ण हो चुका है, और लाभुक गृहप्रवेश भी कर चुके हैं और शेष का कार्य प्रगति पर है। इसके बाद पुनः नगर पंचायत अध्यक्षा के मांग के अनुसार 164 घर की स्वीकृति प्राप्त हुआ है। और इस कार्यक्रम के जरिए चयनित लाभुको को गृह निर्माण हेतु नक्शा के साथ भूमि पूजन करने के लिए नारियल दिया गया। इस तरह सरायकेला नगर पंचायत में कुल आवास की संख्या 621 हुआ, जो नगर पंचायत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। अध्यक्षा ने लाभुकों से आग्रह किया कि पूरे ईमानदारी एवं तत्परता के साथ अपने गृह का निर्माण करे, ताकि हमारे नगर के लिए एक मिसाल कायम हो और उन्होंने आशा व्यक्त की कि 2021 के अंत तक सारे आवास का निर्माण पूर्ण हो जाए।