Spread the love

जैन इंटरनेशनल स्कूल में क्विज, भाषण, डांस कॉम्पिटिशन का

हुआ आयोजन…

 

चांडिल (बिधुत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा में मंगलवार को जैन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती के उपलक्ष्य पर बाल दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस , संगीत आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, डांस कम्पिटीशन आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुकडू प्रखंड के उप प्रमुख मोहम्मद एकराम, तिरुलडीह थाना के एएसआई रंजीत प्रसाद, जैन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर जैनुद्दीन अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बाल दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों ने मन मोहा प्रस्तुती कर लोगों को भी झुमने पर मजबुर कर दिया। वहीं विजेताओं को अतिथियों के हाथों से मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। स्कूल के डायरेक्टर जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि बच्चों का प्रतिभा को निखारना ही प्राथमिकता है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू बच्चों को काफी प्यार करते थे, इसलिए बच्चों को उनके संबंध में जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेताओं बच्चों को मेडल देकर उत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि सुदुरवरर्ती गांवों के बच्चे भी शिक्षा के साथ किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है । मौके पर चौड़ा के ग्राम प्रधान शंकर सिंह मुंडा, मो. अजहर आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed