Spread the love

ईडी ने हेमंत की अपील को ठुकराया, की अतरिक्त सुरक्षाबल

की मांग….

रांची (ए के मिश्रा) झारखंड में पल-पल बदलती ईडी के करवाई के रूपरेखा को देखते हुए जहां राजनीतिक उथल-पुथल की संभावनाओं को लेकर ईडी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर अपने रांची स्थित जोनल कार्यालय के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
वही सीएम हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में ईडी द्वारा जारी दुसरा समन के बाद से झारखंड की राजनीतिक उथल-पुथल और आरोप प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं। ईडी के समन के अनुसार सीएम से 17 नवंबर को पूछताछ की जानी है, हालांकि सीएम ने एक दिन पहले यानी 16 नवंबर को ही ईडी ऑफिस में हाजिर होने की अपील की थी। जिसे ईडी ने तकनीकी वजहों का हवाला देकर अपील को खारिज कर दिया है।
17 नवंबर को ही सम्भवतः ईडी द्वारा हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकता है और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाए हो सकती है। जिसको लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल बढ़ाने के
लिए पुलिस मुख्यालय को ईडी द्वारा पत्र लिखा गया है।जानकारी के
अनुसार ईडी से पुलिस मुख्यालय को भेजे गये पत्र में पुलिस बलों की मांग करते हुए कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements