Spread the love

चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा सरायकेला थाना में

चलाया गया चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान….

सरायकेला Sanjay । चाइल्डलाइन सरायकेला-खरसावां द्वारा 14 नवंबर (बाल दिवस) से 20 नवंबर 2022 (बाल अधिकार दिवस ) तक पूरे जिले में चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य आला अधिकारियों के संग बच्चों का दोस्ताना व्यवहार बने और वे अपनी समस्या अधिकारियों, पदाधिकारियों के सामने रख सके। चाइल्डलाइन सरायकेला-खरसावां द्वारा दोस्ती अभियान के तीसरे दिन सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सरायकेला थाना में बच्चों ने सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बालमित्र पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बच्चों ने दोस्त बनाया। और उनसे संकल्प कराएं कि कोई भी बच्चे मुसीबत में रहेंगे तो आप बच्चों की मदद करेंगे। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों को चॉकलेट देकर वादा किया कि जब भी बच्चों को मुसीबत में देखेंगे उनकी सहायता करेंगे।

Advertisements
Advertisements

चाइल्डलाइन सरायकेला-खरसावां द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का उद्देश्य एवं बच्चों के अधिकार के बारे में बताया गया। जिला चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधू चरण महतो ने बताया कि 1098 एक आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो 24 घंटे दिन और रात बच्चों के लिए कार्य करती है। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, या किसी के साथ शोषण हो रहा है, कोई बच्चा भटक कर कहीं चला गया है, कोई बच्चा बीमार है, कोई बच्चा को काउंसलिंग की जरूरत है, वह 1098 में कॉल करके सहायता ले सकते हैं। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बच्चो को एवं थाना में उपास्थित कर्मियो को बच्चो के अधिकार के बारे बताए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के सदस्य अंबुज महतो, बिकाश दारोगा, लक्ष्मी मुर्मू एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements