Spread the love

चाकुलिया में निकला श्याम महोत्सव पर भव्य निशान यात्रा, श्याम बाबा की जयकार से गूंज उठा चाकुलिया

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया में श्री श्याम युवा सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित 24वें श्याम महोत्सव के अवसर पर शनिवार की सुबह गौशाला परिसर से श्याम बाबा की भव्य झांकी और कीर्तन मंडलियों के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा में शामिल सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु अपने हाथों में निशान ध्वज लेकर श्याम बाबा की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. श्याम बाबा की जयकारा से पुरा चाकुलिया गूंज उठा.

Advertisements

निशान यात्रा में थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. निशान यात्रा को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया था. सभी महिला और परुष श्रद्धालु सुबह में गौशाला पहुंचे, यहा पर पूजा अर्चना की और आरती कर निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा में एक वाहन पर श्याम बाबा की झांकी आकर्षण रही. मुख्य बाजार मार्ग से गुजरते हुए निशान यात्रा पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंची और यहां से स्टील फैक्ट्री स्थित श्याम वाटिका में पहुंच कर समाप्त हुई. निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न जगहों पर समाजसेवियों ने शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की थी.

इस निशान यात्रा में भरत कुमार झुनझुनवाला, प्रभात कुमार झनझनवाला. परमेश्वर रुंगटा, दीपक कुमार झुनझुनवाला, अविनाश सुरेखा, मुरारी लाल शर्मा, विनीत कुमार रुंगटा, सुभाष लोधा, संजय कुमार लोधा, राजकुमार अग्रवाल, संजय कुमार बाकरेवाला, विशाल कुमार लोधा, विनय कुमार रुंगटा, आलोक कुमार लोधा, दीपक अग्रवाल, कन्हैया सहल, अमित शर्मा, कालिया सराफ, गौतम शर्मा, उमंग शर्मा, सुमित शर्मा समेत सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे.

Advertisements

You missed