जमशेदपुर : निजी स्कूलों में इन दिनों बच्चों एवं उनके अभिभावकों का पर फीस जमा करने के लिए दबाव बढ़ाया जा रहा है। इस कड़ी में बीपीएल श्रेणी के बच्चे एवं उनके अभिभावकों पर टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल की ओर से ऐसा ही दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही बच्चों को भी आगामी परीक्षा में नहीं बैठने देने की धमकी दी जा रही है। उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद समाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक एवम् जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें वैसे बच्चों की सूची भी शामिल है जो बीपीएल श्रेणी के हैं। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को बताया कि इन दिनों स्कूलों की ओर से बच्चों के अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बढ़ाया जा रहा है। चुकि अभिभावक खुद बीपीएल श्रेणी के हैं। ऐसे में भारी भरकम फीस कहां से जमा कर पाएंगे। इसलिए ऐसे अभिभावक मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर है। सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि कई अभिभावक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या तक करने को विवश हो रहे हैं। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए संघ ने बीपीएल सूची के साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने एवं आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामन्त के अलावे, सपन करवा, मोहन भगत, किशोर मुखी, कमल मुखी, सोनू श्रीवास्तव, शिशिर वर्मा, छोटे सरदार, किसनो हेम्ब्रम आदि शामिल थे।