समुदाय स्तरीय हितग्राहियों के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…
सरायकेला Sanjay । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वाधान होटल डॉल्फिन में समुदाय स्तरीय हितग्राहियों की चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। विभाग के सहायक अभियंता अनूप हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के विषय में जानकारी दी। बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर निर्माण हो रहे जलापूर्ति योजनाओं को दीर्घायु बनाए रखने तथा उनके संचालन में सभी ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने का है। इस अवसर पर प्रशिक्षक महेश कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह, चैताली मंडल, मुकेश कुमार, रत्नेश सिंह, आईसीई कोऑर्डिनेटर श्याम प्रमाणिक, एमआईएस कोऑर्डिनेटर अनुज श्रीवास्तव, मुखिया, जल सहिया एवं आईएसए सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहे।