Spread the love

जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति (DLCC) की हुई बैठक…

प्रखंड स्तर पर BDO समीक्षा कर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत में लाए सुधारात्मक प्रगति : उपायुक्त..

सरायकेला Sanjay। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला रजिस्टार सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सर्वर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी MOIC एवं अन्य उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने जन्म-मृत्यु पंजीयन योजना के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए शत प्रतिशत बच्चो का ससमय जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंचायत सचिव एवं सम्बन्धित पदाधिकारी कर्मी के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित करने एवं समय-समय पर समीक्षा बैठक कर सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

साथ ही सिविल सर्जन को सभी MOIC एवं निजी अस्पताल संचालको के साथ बैठक कर निजी अस्पताल में जन्म एवं मृत्यु सम्बन्धित डेटा प्रत्येक माह के 5 तारीख तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देश दिए गये। उपायुक्त ने कहा कि सिविल सर्जन निजी अस्पताल का औचक निरिक्षण करें। अस्पताल में दी जा रही सुविधा इत्यादि का जायजा ले साथ ही जन्म-मृत्यु सम्बन्धित डेटा उपलब्ध ना कराने वाले अस्पताल संचालक पर नियम संगत करवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर सभी विद्यालय में अभियान चलाकर शत प्रतिशत बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत सम्बन्धित आकड़ो का समीक्षा करते हुए जागरूकता उदेश्य से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की बात कही।

Advertisements

You missed