Spread the love

पखवाड़े के दौरान नसबंदी तथा बंध्याकरण कराने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि: सिविल सर्जन

Advertisements
Advertisements

सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सरायकेला स्थित सदर अस्पताल से परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। 11 से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

सका उद्देश्य है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती हुई जनसंख्या की ओर ध्यान देते हुए जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि विश्व के कई देशों के सामने एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। और भारत की जनसंख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है। यदि लोग अब भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में पहले पायदान पर खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, न्यूनतम मृत्यु दर, शिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह प्रथा अंधविश्वास प्रमुख है। उन्होंने कोरोना काल में अपने और अपने परिवार की परवाह किए बिना टीम भावना के साथ एकजुट होकर इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सभी डॉक्टर्स, सहिया एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए तथा जनसंख्या नियंत्रण के लिए एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण जैसे कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि जनसंख्या नियंत्रण करने में लोग सहयोग करें। और स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर डॉ जुझार माझी ने अपने संबोधन में विश्व जनसंख्या दिवस 2021 के थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेवारी है” के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 1125 महिला बंध्याकरण एवं 25 पुरुष नसबंदी कराया गया है। इस परिवार नियोजन पखवाड़े में 300 पुरुष नसबंदी और 4500 महिला बंध्याकरण कराए जाने का लक्ष्य है। जिसके लिए सरकार की तरफ से पुरुष नसबंदी कराने वालों को ₹2000 और उसके उत्प्रेरक को ₹300 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसी प्रकार महिला बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को ₹1400 और उसके उत्प्रेरक को ₹200 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी, डॉ पति, डीपीएम निर्मल दास, एचएम संजीत कुमार सहित सहिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed