Spread the love

एसपी के करवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप,कहा एसपी ने

कार्यों में कोताही कर्तव्यहीनता बर्दाश्त …

आदित्यपुर (ए के मिश्र)  सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिले के पदाधिकारियों कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कार्रवाई करते हुए कहा है कि कार्यों में कोताही पर कर्तव्य हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी आनंद प्रकाश ने राजनगर थाने में पदस्थापित एएसआई अनूप रंजन बाखला को कार्यों में कोताही बरतने और कर्तव्यहीनता के आरोप के मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है। जिले के पदाधिकारी कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा है पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने थाने के औचक निरीक्षण किए जाने पर पदाधिकारी कर्मचारी कार्यो में कोताही बरतने और कर्तव्य में लापरवाही बरतते पाए जाने पर उनके ऊपर सख्त करवाई एव निलंबन के करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी । उक्त बातें पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बातचीत के दौरान कहीं। राजनगर थाना के एएसआई अनूप रंजन पर पोस्को एक्ट के दोषी का समय पर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने के आरोप मैं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

बताया जा रहा है कि समय से रिपोर्ट न्यायालय में जमा नहीं होने के कारण से आरोपी को जमानत मिल गया। एसपी ने बताया, कि ऐसे मामलों में जो भी अधिकारी गंभीरता नहीं दिखाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पोस्को एक्ट जैसे संगीन मामलों के आरोपी को पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही से जमानत मिलना गंभीर मामला है. वहीं एसपी के इस कार्रवाई के बाद से जिले के पुलिस विभाग में महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि कई गंभीर मामले में केस की मॉनिटरिंग की जा रही है ।जिसमे कार्यों में लापरवाही और कोताही बरतने वालों पर सख्त कदम उठाते हुए निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed