Spread the love

प्रतिभा: पहली कक्षा का जगरनाथ स्कूल के बच्चों को पढ़ा रहा है संविधान की प्रस्तावना का पाठ……

-राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर

किया जा रहा प्रमोट…

सरायकेला Sanjay ।    “न मुझमें आकर्षण है, न मुझमें सुंदरता है, हां, मैं तुम जैसा नहीं पर…..

Advertisements
Advertisements

मेरी प्रतिभा ही मेरा दर्पण है…..” किसी लेखक की यह कविता प्राथमिक विद्यालय संजय की पहली कक्षा का नन्हा छात्र जगरनाथ महतो की प्रतिभा को बयां करती है, जो मात्र 6 साल की उम्र में अपने सहपाठियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ा रहा है। जिले के सरायकेला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संजय में पहली कक्षा का छात्र जगरनाथ महतो प्रतिदिन विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान सभी बच्चों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराता है। हालांकि सरकार एवं विभाग द्वारा स्कूलों में स्कूली बच्चों के बीच संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराने के निर्देश है, लेकिन राज्य स्तर पर रैंकिंग में पुअर ग्रेड में शामिल सरायकेला प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय संजय का छात्र जगरनाथ द्वारा प्रतिदिन स्कूल के बच्चों को प्रार्थना सभा में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराना एक उपलब्धि के रूप में है।

प्रतिभा देख शिक्षा शिक्षा सचिव भी हुए थे गदगद :-
छात्र जगरनाथ की प्रतिभा को देखकर राज्य के शिक्षा सचिव के रवि कुमार भी उस वक्त दंग रह गये थे, जब निरीक्षण के क्रम में बच्चे जगरनाथ ने बगैर पुस्तक का सहारा लिए संविधान की प्रस्तावना का पाठ सुना डाला। पहली कक्षा के बच्चे से संविधान की प्रस्तावना का पाठ सुन शिक्षा सचिव आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों, शैक्षणिक स्तर व बच्चों के शिक्षा की खूब तारीफ की।

राज्य स्तरीय टीम ने किया मूल्यांकन :- शिक्षा सचिव के निर्देश पर पिछले दिनों राज्य स्तरीय एक टीम विद्यालय पहुंची और छात्र जगरनाथ महतो की शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन किया। साथ ही उसके द्वारा किये जा रहे संविधान की प्रस्तावना के पाठ की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए राज्य स्तर पर जगरनाथ महतो का वीडियो बनाया गया।
राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चे जगरनाथ की बनायी गयी वीडियो को सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने ट्वीट किया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है।

बहुमुखी प्रतिभा का धनी है जगन्नाथ :- स्कूल के प्रधानाध्यापक रमन प्रधान ने छात्र जगन्नाथ महतो की तारीफ करते हुए कहा कि पहली कक्षा का छात्र जगरनाथ महतो बहुमुखी प्रतिभा का धनी है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों में भाईचारे, समानता, न्याय, समग्रता, आजादी के आधारभूत सिद्धांतों के बारे में समझ विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाता है। परंतु पहली कक्षा के छात्र जगरनाथ महतो द्वारा नेतृत्व करते हुए इसका पाठ कराया जाना अपने आप में और विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

Advertisements