सूर्यराज सिंहदेव ने सरायकेला थाने में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत, मनोज चौधरी एवं उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग …..
सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा) बीते सोमवार की रात्रि घटी मारपीट की घटना में पलटवार जा रही है। इसे लेकर सूर्यराज सिंहदेव ने मंगलवार की शाम सरायकेला थाने में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थाने को सौंपी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि सोमवार को इंद्रटांडी निवासी रघुनाथ आचार्य के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर श्मशान घाट गए हुए थे। घर लौटने से पूर्व रात तकरीबन 9:30 बजे जगन्नाथ घाट से नहा कर लौटने के दौरान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में शोरगुल सुनाई दिया। अंदर जाकर देखा कि जेल रोड निवासी मनोज चौधरी द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए करीब 50 से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा कर बैठक की जा रही थी। इस पर आपत्ति जताए जाने पर मनोज चौधरी एवं उनके लगभग 5 से 10 समर्थक सूर्यराज पर भड़क गए। और गाली गलौज देते हुए बोले कि तुम ज्यादा उड़ रहा है। तुम को सबक सिखाते हैं, ऐसा बोलकर मनोज चौधरी एवं उसके समर्थक लात घुसा एवं मुक्के से ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे। सूर्यराज द्वारा जान बचाने के लिए शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। लोगों को आते देख उन लोगों ने सूर्यराज को छोड़ दिया। सूर्यराज ने बताया है कि जब उन्होंने अपने आप को संभाला तो पाया कि उनके गले से सोने का चेन जिसका मूल्य लगभग ₹40000 एवं पर्स जिसमें लगभग ₹20000 से ज्यादा था, मारपीट के क्रम में मनोज चौधरी एवं उसके सहयोगियों द्वारा छिन लिया गया। सूर्यराज ने बताया है कि मनोज चौधरी सरायकेला थाना कांड संख्या 73/ 2020 सहित सरायकेला थाना में कई कांड में अभियुक्त रहे हैं। उन्होंने घटना को लेकर मनोज चौधरी एवं उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।