आपूर्ति कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, ससमय खाद्यान्न
का उठाव तथा वितरण करने का निर्देश दिया गया…
साहिबगंज (रण विजय गुप्ता,संथल ब्यूरो) उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा गोदाम स्तरीय खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की गई जहां एनएफएसए योजना अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव वितरण कार्य माह नवंबर एवं दिसंबर के संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने आवश्यक जानकारियां ली एवं ससमय खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा जे0एफ0एस0एस योजना अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण माह नवंबर दिसंबर की जानकारी के क्रम में बताया कि आवंटन प्राप्त होने के कारण इसमें प्रगति नहीं हुई है। वहीं बैठक के दौरान पीडीएस दुकान पर यह खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई जहां एनएफएसए योजना अंतर्गत माह दिसंबर में 7.67 ℅ एवं माह नवंबर में 93.81% वितरण कार्य जबकि पी0एम0जी0के0वाय0 योजना अंतर्गत नवंबर माह में 42 से 95% एवं पीवीटीजी योजना अंतर्गत माह नवंबर में 76.62% खाद्यान्न वितरण कार्य पूर्ण हुआ है।
इसी विषय पर प्रखंड वार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वितरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान एमडीएम यू एमडीएम योजना अंतर्गत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण कार्य अक्टूबर से दिसंबर तक की समीक्षा एसपीएम एचसीएम योजना अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव वितरण। सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी वितरण योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 88.82% साड़ी का वितरण 92.65 % धोती 82.75% लूंगी का वितरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 02 लैम्प्स में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ 15 दिसंबर से किया गया है। बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, संबंधित एम0ओ0, गोदाम प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।