Spread the love

खेल को खेल भावना और पूरी लगन के साथ खेलें; मंजिल अवश्य

मिलेगी : सोनाराम बोदरा….

सरायकेला Sanjay । छोटा मकर के शुभ अवसर पर सरायकेला प्रखंड के छोटा दावना पंचायत अंतर्गत जुरगुड़िया फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को समापन किया गया। जिसमें खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में एनवाईएस बड़ालुपुंग की टीम ने आर्मी 11 को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। जेएमकेसी जुरगुड़िया के तत्वाधान आयोजित उक्त दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ करवाया।

Advertisements
Advertisements

फाइनल मैच का आनंद लेने के पश्चात उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विजेता टीम को ₹30000, उपविजेता टीम को ₹20000, टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे टीम को ₹12000 और चौथे स्थान पर रहे टीम को ₹12000 की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को बाईसाइकिल, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹501 और बेस्ट स्कोर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹501 की राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना और अनुशासन के साथ खेला जाना चाहिए। पूरी लगन के साथ खेले के खेल से मंजिल अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कितने में शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी कैरियर की भरपूर संभावनाएं हैं। और महत्वपूर्ण प्लेटफार्म के साथ खेलों के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार बेहतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर छोटा दावना पंचायत के मुखिया देवीलाल सोरेन सहित आयोजक कमेटी के सदस्य और दर्जनों की संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।

Advertisements