स्कूली बच्चों के बीच स्टूडेंट कीट का किया गया वितरण…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच स्टूडेंट कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्टूडेंट किट प्रदान करते हुए उन्हें लगन के साथ शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित पहली से आठवीं कक्षा तक के कुल 156 छात्र छात्राओं को स्टूडेंट किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
